एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट और डेविड मलान ने नाबाद अर्धशतक बनाए थे और ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम ने मैच में वापसी कर ली है लेकिन जैसे ही चौथे दिन पहला सेशन शुरू हुआ ये एकमात्र सपना बनकर रह गया क्योंकि इंग्लैंड की पूरी टीम चौथे दिन दूसरी पारी में सिर्फ 297 रनों पर धराशायी हो गई।
रूट और मलान के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी छु न पाया और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज तो 0 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। दूसरी ओर नाथन लियोन ने 326 दिनों बाद आखिरकार अपने 400 विकेट पूरी कर लिए। जहां वो पहली पारी में विकेट के लिए जूझते नजर आए वहीं उन्होंने चौथे दिन दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर इंग्लैंड का काम तमाम कर दिया।