आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब कुछ ही महीने दूर है और अब सभी टीमें ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की तैयारी में जुट चुकी हैं। अगर, टीम इंडिया की बात करें, तो कुछ दिन पहले विराट कोहली की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज थी। मगर, आईसीसी ने अचानक से क्वालिफिकेशन का तरीका ही बदल दिया और टीम इंडिया पहले स्थान से लुढ़क कर दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। अब आलम ये है कि भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह हर बीतते दिन के साथ मुश्किल होती जा रही है।
दरअसल, भारतीय टीम के फाइनल के रास्ते में सबसे बड़ा कांटा न्यूजीलैंड की टीम बनकर उभरी है। न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को अपने घर में 2-0 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और प्रबल कर लिया है। जबकि यहां से टीम इंडिया के लिए राह और भी कठिन हो गई है।
कीवी टीम को अब अगली सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है और भारत को डरने की जरूरत इसलिए है क्योंकि केन विलियमसन की टीम ये सीरीज अपने घर पर खेलेगी।