Chennai Super Kings IPL 2020 (Image Credit: BCCI)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 10 विकेट से हरा दिया। यह चेन्नई की आईपीएल इतिहास में पहली 10 विकेट से हार है। इससे पहले वह कभी भी 10 विकेट से नहीं हारी।
मुंबई ने चेन्नई को 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 114 रनों पर ही रोक दिया था। फिर ईशान किशन के नाबाद 68 और क्विंटन डी कॉक के नाबाद 46 रनों के दम पर 12.2 ओवरों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
इससे पहले चेन्नई को नौ विकेट से हार मिली थी जो उसकी सबसे बुरी हारों में से एक थी। इत्तेफाकन चेन्नई को वो हार भी मुंबई ने 2008 में दी थी।
For the first time in IPL history
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 23, 2020
Chennai Super Kings lost a match by ten wickets.
.
.#MI #MumbaiIndians pic.twitter.com/VbSeIklXx5