Ravi Shastri (Google Search)
दुबई, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम ही चुनने की अनुमति थी, अन्यथा वह 16 सदस्यीय टीम को चुनना पसंद करते। शास्त्री ने कहा कि जो खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।
चयनकर्ताओं ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी अंबाती रायडू को टीम में शामिल नहीं किया, जिसपर बहस शुरू हो गई है।