Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिचेल स्टार्क ने किया ऐलान, आईपीएल 2020 से नाम वापस लेने का फैसला नहीं बदलेंगे

सिडनी, 4 अगस्त| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मंगलवार को कहा कि वह आईपीएल-2020 से नाम वापस लेने के अपने फैसले को नहीं बदलेंगे। स्टार्क ने टी-20 विश्व कप के लिए अपने आप को तरोताजा रखने के लिए

Advertisement
Mitchell Starc
Mitchell Starc (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 04, 2020 • 03:44 PM

सिडनी, 4 अगस्त| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मंगलवार को कहा कि वह आईपीएल-2020 से नाम वापस लेने के अपने फैसले को नहीं बदलेंगे। स्टार्क ने टी-20 विश्व कप के लिए अपने आप को तरोताजा रखने के लिए आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 04, 2020 • 03:44 PM

हालांकि, 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला टी-20 विश्व कप कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है जबकि आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है।

Trending

स्टार्क ने कहा कि जब उनकी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे होंगे तब वह ऑस्ट्रेलियाई ग्रीष्मकाल की तैयारी करेंगे।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्टार्क के हवाले से लिखा है, "मुझे पता है कि दूरदर्शिता अच्छी बात है और अब आईपीएल अलग समय पर हो रहा है, लेकिन नहीं, मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगा। जब मेरी टीम के खिलाड़ी सितंबर में आईपीएल में व्यस्त होंगे तो मैं ग्रीष्मकाल सीजन की तैयारी करूंगा।"

उन्होंने कहा, "आईपीएल अब जब अगले साल होगा और मुझे खेलने की इच्छा हुई, लोग मुझे खेलता देखना चाहते होंगे, तो मैं निश्चित तौर पर इसके बारे में सोचूंगा, लेकिन जहां तक इस साल की बात है, तो मैं अपने फैसले से काफी खुश हूं।"

स्टार्क ने आईपीएल में आखिरी बार 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेला था। वह चोट के कारण 2016 सीजन में नहीं खेले थे और बाद में फ्रेंचाइजी के द्वारा रिलीज कर दिए गए थे।

उन्होंने 2018 आईपीएल के लिए अपने आप को उपलब्ध बताया था और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा था। चोट के कारण हालांकि वह एक बार फिर आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके थे। स्टार्क ने फिर 2019 विश्व कप को देखते हुए आईपीएल नहीं खेला था।

Advertisement

Advertisement