WPL 2023 Prize Money And Award Complete List: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का समापन हो चुका है। WPL का पहला सीजन सितारों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 7 विकेट से हराकर जीता। WPL ऑक्शन के दौरान सभी खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा हुई थी, लेकिन अब फैंस जानना चाहते हैं कि टूर्नामेंट का फाइनल पूरा होने के बाद किस टीम को क्या अवॉर्ड और कितनी धनराशि मिली। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी बारे में पूरी जानकारी देंगे।
WPL का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने जीता है और इस सीजन रनरअप टीम रही दिल्ली कैपिटल्स, ऐसे में विजेता टीम यानी MI को चमचमाती ट्रॉफी और 6 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है, वहीं रनअपर अप टीम यानी दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो मेग लैनिंग की अगुवाई वाली DC को 3 करोड़ रुपये मिले हैं।
वुमेंस प्रीमियर लीग में सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि कई अवॉर्ड दिए गए हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन मेग लैनिंग (345) ने बनाए। ऐसे में ऑरेंज कैप विनर को 5 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई है। इसी तरह कैरेबियाई स्टार हेली मैथ्यूज (16 विकेट) ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें भी 5 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है।
