WPL 2023: The way I play, it's risk or reward, says Delhi Capitals' Alice (Image Source: IANS)
मुम्बई, 22 मार्च दिल्ली कैपिटल्स की यूपी वारियर्स के खिलाफ मौजूदा डब्लूपीएल में जीत में अहम भूमिका निभाने वाली इंग्लैंड की आलराउंडर एलिस कैप्सी ने कहा है कि वह आक्रामक रुख रखने वाली खिलाड़ी हैं और गेंदबाज पर दबाव बनाना पसंद करती हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि उनका खेल खतरे या पुरस्कार दोनों के आसपास घूमता है।
यूपी वारियर्स से मिले 139 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बनाकर न केवल अपनी छठी जीत हासिल की बल्कि अपना नेट रन रेट मुम्बई इंडियंस से बेहतर कर तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।
कैपिटल्स सातवें ओवर की समाप्ति पर 70/3 थे जब कैप्सी बल्लेबाजी करने उतरीं। कैप्सी ने 31 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये और दिल्ली को मंगलवार रात को पांच विकेट से जीत दिला दी।