WPL 2026 Retention: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स औऱ शेफाली वर्मा को उनकी फ्रेंचाइजी ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया है।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मेग लैनिंग और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमेलिया केर ऑक्शन में शामिल होंगी, क्योंकि उन्हें उनकी टीमों द्वारा रिलीज कर दिया गया है। लेकिन वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीप्ति शर्मा को भी उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। बता दें कि 2025 में दीप्ति ने हीली की गैरमौजूदगी में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी की थी।
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चार खिलाड़ियों को, गुजरात जायंट्स ने दो और यूपी वॉरियर्ज़ ने एक खिलाड़ी को रिटेन किया है। हालांकि किस खिलाड़ी को कितनी रकम में रिटेन किया गया है, इसकी पुष्टि नहीं हुआ लेकिन फ्रेंचाइजियों द्वारा यह खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं।