IPL 2021: बायो-बबल में रहने के बावजूद कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ऋद्धिमान साहा की बेटी ने पिता के नाम इमोशनल संदेश लिखा है।
ऋद्धिमान साहा जो फिलहाल अपना इलाज करा रहे हैं उन्होंने बेटी द्वारा भेजी तस्वीर को शेयर किया है। उनकी बेटी द्वारा भेजी गई तस्वीर ने उनका दिन बना दिया है। इस तस्वीर में साहा सुपरमैन के रूप में, कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर पर लिखा है जल्दी ठीक हो जाना बाबा।
साहा ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'यह तस्वीर इस वक्त मेरे लिए मेरा सारा संसार है। मिया ने अपनी शुभकामनाओं को भेजा है और मैं आप सभी लोगों को आपकी शुभकामनाओं और संदेशों के लिए धन्यवाद देता हूं। आप सभी के लिए मेरा आभार।'
This means the world to me right nowMia sending her wishes...And I thank all of you for your well wishes and messages. My gratitude for you all. pic.twitter.com/RV7CTWU55j
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) May 5, 2021