Advertisement

रिद्धिमान साहा का चौंकाने वाला बयान, राशिद खान की गेंदबाजी पर विकेटकीपिंग करने को लेकर कही ये बात

कोलकाता, 15 अप्रैल | सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का मानना है कि इंडियन प्रीमिलर लीग (आईपीाएल) के 11वें संस्करण में अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान के सामने विकेटकीपिंग करने से उनका मनोबल बढ़ा है। आईपीएल के

Advertisement
रिद्धिमान साहा का चौंकाने वाला बयान
रिद्धिमान साहा का चौंकाने वाला बयान ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 15, 2018 • 04:48 PM

कोलकाता, 15 अप्रैल | सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का मानना है कि इंडियन प्रीमिलर लीग (आईपीाएल) के 11वें संस्करण में अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान के सामने विकेटकीपिंग करने से उनका मनोबल बढ़ा है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 15, 2018 • 04:48 PM

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

Trending

राशिद विश्व टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 और वनडे में नंबर-2 गेंदबाज हैं। हाल ही में वह वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। 

साहा ने यहां शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली पांच विकेट की जीत के बाद राशिद की तारीफ करते हुए कहा, "लंबे समय बाद मुझे राशिद जैसे गेंदबाज के सामने विकेटकीपिंग का मौका मिला है। यह अच्छा अनुभव है।" 

उन्होंने कहा , "उनके पास अच्छी तेजी और टर्न है। मैंने अश्विन, जडेजा, मिश्रा या कुलदीप के सामने विकेटकीपिंग की है और अब राशिद के सामने विकेटकीपिंग करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।" 

यह पूछे जाने पर कि राशिद कैसे अच्छे हैं, विकेटकीपर ने कहा, " वह लेग स्पिन करने के साथ साथ गुगली भी कराते हैं। बल्लेबाजों के लिए उनके क्विक आर्म एक्शन को पढ़ना मुश्किल है।" 

Advertisement

Advertisement