Cricket Image for IPL 2021: रिद्धिमान साहा और अमित मिश्रा भी हुए कोरोना पॉजिटिव, SRH और MI का मुकाबल (Image Source: Google)
सनराइजर्स हैरदाबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार (4 मई) को दिल्ली में होने वाले आईपीएल 2021 के मुकाबले से पहले बुरी खबर आई है।हैदराबाद की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद इस मुकाबले के स्थगित होने की संभावना बढ़ गए है।
खबरों के अनुसार साहा के पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल के नियमों के अनुसार हैदराबाद की पूरी टीम क्वारंटीन हो गई है।
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली की टीम के खिलाड़ी पहले से ही क्वारंटीन में थी। टीम ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसके कारण सभी खिलाड़ी क्वारंटीन हुए।