Advertisement

उल्टा पजामा पहनकर मैदान पर क्यों आए ऋद्धिमान साहा? जान लीजिए वजह; हंस-हंसकर होगा बुरा हाल

GT vs LSG मैच में ऋद्धिमान साहा उल्टा पजामा पहनकर मैदान के अंदर आ गए थे। अब साहा ने ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे की स्टोरी शेयर की है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 08, 2023 • 13:38 PM
Cricket Image for उल्टा पजामा पहनकर मैदान पर क्यों आए ऋद्धिमान साहा? जान लीजिए वजह; हंस-हंसकर होगा ब
Cricket Image for उल्टा पजामा पहनकर मैदान पर क्यों आए ऋद्धिमान साहा? जान लीजिए वजह; हंस-हंसकर होगा ब (Wriddhiman Saha)
Advertisement

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने रविवार (7 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करके सभी का दिल जीत लिया, लेकिन इसके बाद मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण कोई भी खुद को साहा पर हंसने से रोक नहीं सका। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस घटना के बारे में जब ऋद्धिमान साहा मैदान पर उल्टा पजामा पहनकर पहुंच गए थे। ऐसा क्यों हुआ? अब खुद इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने इस राज से पर्दा उठाया है।

GT vs LSG मैच के बाद ऋद्धिमान साहा ने अपने साथी खिलाड़ी कोना भरत से बातचीत करके उन्हें उल्टा पजामा पहनने के पीछे की कहानी सुनाई। साहा ने कहा, 'मैं तो अंदर खाना खा रहा था, फिजियो ने मुझे कहा कि आपको खाना खाकर दवाई खानी है। मैं नीडिलिंग (थेरेपी) कर रहा था। इसलिए मैंने जल्दी-जल्दी में पेंट पहना, वो पेंट भी उल्टा ही था। जब मैं अंदर गया तब मुझे पता चला मैंने पेंट उल्टा पहन लिया है।'

Trending


बता दें कि गुजरात टाइटंस की इनिंग के दौरान साहा ने 43 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 10 चौके और 4 छक्के लगाकर 81 रन बनाए थे। इसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम चाहती थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान विकेटकीपर के तौर पर कोना भरत मैदान पर आए, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए साहा फिट नज़र आए थे जिस वजह से उन्होंने (अंपायर) कप्तान हार्दिक को कहकर ऋद्धिमान साहा को मैदान पर बुलाया।

Also Read: IPL T20 Points Table

यही वजह थी जिसके कारण ऋद्धिमान साहा जल्दी-जल्दी में उल्टा पजामा पहनकर ग्राउंड पर आ गए। हालांकि दो ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद अंपायर ने उन्हें वापस जाने की अनुमति दे दी। इसके बाद कोना भरत ने कीपिंग की जिम्मेदारी को संभाला। बता दें कि इस मैच में सिर्फ साहा का ही बल्ला नहीं चला बल्कि शुभमन गिल ने भी तूफानी अंदाज में 94 रन ठोके। गिल के बैट से चौके कम और छक्के ज्यादा देखने को मिले। उन्होंने अपनी इनिंग में 2 चौके और 7 छक्के लगाए। यह मैच गुजरात टाइटंस ने 56 रनों से जीता।


Cricket Scorecard

Advertisement