भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 2017 का सबसे शानदार कैच पकड़ा, VIDEO देखकर रह जाएंगे दंग
5 अगस्त, कोलंबो । कोलंबो टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का सरदर्द बन चुकी कुशल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने की साझेदारी को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने बहुत ही बेहतरीन कैच पकड़कर तोड़ा। पहली
5 अगस्त, कोलंबो । कोलंबो टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का सरदर्द बन चुकी कुशल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने की साझेदारी को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने बहुत ही बेहतरीन कैच पकड़कर तोड़ा।
पहली पारी में 183 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में भी श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही है। मेजबान टीम को पहला झटका उपुल थरंगा के रूप में सिर्फ 7 रन के कुल स्कोर पर लगा। इसके बाद कुशल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने ने दूसरे विकेट के लिए 197 रन जोड़े। मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए तस्वीरें
Trending
मेंडिस के शतक पूरा करने में टीम इंडिया के हर गेंदबाज ने खूब प्रयास किया। जब लग रहा था कि मेंडिस आसानी से आउट नहीं होने वाले तभी हार्दिक पांड्या की गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की तरफ गई। कैच साहा के पहुंच से थोड़ी दूर थी लेकिन उन्होंने बेहतरीन डाइव लगाकर कैच लपक लिया।
उन्होंने 135 गेंद में 110 रन बनाए। मेंडिस ने अपनी पारी में 17 चौके जड़े।
यहां देखें साहा की शानदार कैच
— cricket (@84107010ghwj) August 5, 2017