लॉर्ड्स(Lord’s) के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे WTC फाइनल 2025 में मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई नंबर 9 बल्लेबाज़ नहीं कर पाया था। ऑस्ट्रेलिया(Australia) की दूसरी पारी में जब टीम मुश्किल में थी, तब स्टार्क ने एक यादगार पारी खेली। उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। उनकी इस पारी ने मैच का रुख बदल दिया और फैंस को भी चौंका दिया।
लॉर्ड्स पर खेले जा रहे WTC फाइनल 2025 में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/7 था, तब मिचेल स्टार्क ने बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर कदम रखा। नंबर-9 पर आए स्टार्क ने पहले एलेक्स केरी के साथ मिलकर 61 रन जोड़े और फिर जोश हेज़लवुड के साथ आखिरी विकेट के लिए 59 रनों की अहम साझेदारी की।
बल्ले से रचा इतिहास
मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए और एक बेहद अहम रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ICC नॉकआउट मैचों (सभी फॉर्मेट्स) में नंबर-9 से फिफ्टी जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के रोरी क्लेनवेल्ट के नाम था, जिन्होंने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 43 रन बनाए थे।