Advertisement

WTC फाइनल: ऑस्ट्रलिया की पहली पारी 469 के स्कोर पर सिमटी, सिराज ने झटके 4 विकेट

ऑस्ट्रलिया भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरे दिन 121.3 ओवरों में 469 के विशाल स्कोर पर ऑलआउट हुआ।

Advertisement
WTC फाइनल: ऑस्ट्रलिया की पहली पारी 469 के स्कोर पर सिमटी, सिराज ने झटके 4 विकेट
WTC फाइनल: ऑस्ट्रलिया की पहली पारी 469 के स्कोर पर सिमटी, सिराज ने झटके 4 विकेट (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jun 08, 2023 • 06:45 PM

ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरे दिन 121.3 ओवरों में 469 के विशाल स्कोर पर ऑलआउट हुआ। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारियां खेली जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल हो पाया। इस मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
June 08, 2023 • 06:45 PM

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 121.3 ओवरों में 469 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाये। उन्होंने 174 गेंद का सामना करते हुए में 25 चौके और एक छक्के की मदद से 163 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने 268 गेंद का सामना करते हुए 121 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके लगाए।

Trending

इन दोनों बल्लेबाजों ने 285 (408) रन की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा। वहीं एलेक्स केरी ने 69 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक विकेट रवींद्र जडेजा अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे। 

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। 

Advertisement

Advertisement