टीम इंडिया थी मुश्किल में, सस्ते में आउट होकर ड्रेसिंग रूम में निश्चिंत हंसते हुए दिखे कोहली और गिल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 469 के स्कोर पर सिमट गया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 469 के स्कोर पर सिमट गया था। ऐसे में फैंस को उम्मीदें थी कि आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में रहने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली (Virat Kohli) WTC फाइनल में कुछ रन बनाएंगे लेकिन दोनों ने पूरी तरह से निराश किया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी डगआउट में बैठकर चिल और हंसते हुए नजर आये। उनकी इस हरकत पर फैंस काफी नाराज है।
शुभमन गिल पहली पारी में मात्र 15 गेंद में 13 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने गेंद को छोड़ दिया और गेंद अंदर की तरफ मूव होते हुई उनका ऑफ स्टंप उड़ा गयी। वहीं विराट 31 गेंद में 2 चौके की मदद से 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए। विराट का स्लिप में कैच स्टीव स्मिथ ने पकड़ा। वहीं भारत अब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को ईशान किशन के साथ डगआउट में चिल और हंसते हुए नजर आये। इस चीज से फैंस काफी नाराज है। उनका कहना है कि भारत को मुसीबत में छोड़ने के बाद ये यहाँ मजा कर रहे है।
Trending
This is Virat Kohli and Shubman Gill chilling and laughing after throwing their wickets and leaving India in trouble in Final of an ICC tournament but somehow their fans will blame IPL for their bad performances where they clearly don't seem to care much about Indian cricket team pic.twitter.com/Y5SaXRt4dh
— Y. (@CSKYash_) June 8, 2023
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 121.3 ओवरों में 469 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाये। उन्होंने 174 गेंद का सामना करते हुए में 163 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 25 चौके और एक छक्का लगाया। उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने 268 गेंद का सामना करते हुए 121 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके लगाए।
इन दोनों बल्लेबाजों ने 285 (408) रन की साझेदारी करते हुए टीम को संकट से उबारा। वहीं एलेक्स केरी ने 69 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।