भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में तीसरे दिन 69.4 ओवर में 296 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 469 के स्कोर पर सिमट गयी थी और उन्हें अब 173 रन की लीड मिल चुकी हैं। मैच पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा साफ नजर आ रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
भारत अपनी पहली पारी में 67 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे ने बनाये। उन्होंने 129 गेंद में 89 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंद में 6 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शार्दुल और रहाणे ने सातवें विकेट के लिए 109 (145) रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा ने 51 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। रहाणे और जडेजा ने 71 (100) रन की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान पैट कमिंस ने लिए। वहीं कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने लिए। वहीं एक विकेट नाथन लियोन ने लिया।