Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने आर अश्विन, पैट कमिंस सहित इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के लिए मुकाबला बराबरी पर चल रहा है। हालांकि न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है। बता दें कि साउथहैम्पटन में बारिश के

Shubham Shah
By Shubham Shah June 23, 2021 • 22:00 PM
Cricket Image for Wtc Final R Ashwin Surpasses Pat Cummins To Become Highest Wicket Taker In Worlds
Cricket Image for Wtc Final R Ashwin Surpasses Pat Cummins To Become Highest Wicket Taker In Worlds (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के लिए मुकाबला बराबरी पर चल रहा है। हालांकि न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है। बता दें कि साउथहैम्पटन में बारिश के कारण आज मैच का रिजर्व डे इस्तेमाल हो रहा है। 

इसी बीच भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का कारनामा अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ओपनर डेवोन कॉनवे को आउट करते ही पूरा किया।

Trending


अश्विन ने कॉनवे को 17.2 ओवर में एलबीडबल्यू आउट कराया और बल्लेबाज 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के नाम था। पैट कमिंस ने 14 मैचों की 28 पारियों में इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 70 विकेट चटकाए थे। अश्विन ने अब उनको पीछे छोड़ते हुए 14 मैचों की 26 पारियों में ही 71 विकेट अपने नाम कर लिए है।

इस लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान और है जिन्होंने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 69 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के टिम साउदी 56 विकेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है । इससे पहले भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 53 ओवरों में 139 रनों का लक्ष्य मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement