शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान ओवल में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का बड़े ही बेहतरीन ढंग से सामना किया। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली।
शार्दुल ने 109 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले शार्दुल ने 2021 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो अर्द्धशतक बनाये थे। इस तरह से उन्होंने इस मैदान पर तीन अर्धशतक लगा दिए। इस मैदान पर ये कारनामा डॉन ब्रैडमैन (1930-34) और एलन बॉर्डर (1985-89) ने किया था।
Most consecutive fifty plus scores as a visiting batter at the Oval:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2023
Shardul Thakur - 3.
Don Bradman - 3.
- Lord Shardul...!! pic.twitter.com/489SFSvw59
शार्दुल 2019 में डब्ल्यूटीसी की शुरुआत के बाद से इंग्लैंड में सातवें या उससे कम नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर दर्ज करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने सभी चार टेस्ट अर्धशतक विदेशी परिस्थितियों में बनाए हैं, उनका पहला अर्धशतक जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में आया था।