Advertisement

VIDEO: फैन ने खेला धोनी का 'हेलीकॉप्टर शॉट', आर अश्विन ने 'थाला' से तुलना कर 10 में से दिए इतने नंबर

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर कई कमाल किए। उन्होंने इस दौरान भारत को ना सिर्फ कई बड़ी ट्रॉफी दिलाई बल्कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी सी भी लंबे-लंबे चौके-छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित किया।...

Advertisement
WTC Final- [Watch] It's outrageous to see people try the helicopter shot - Ravichandran Ashwin rates
WTC Final- [Watch] It's outrageous to see people try the helicopter shot - Ravichandran Ashwin rates (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 18, 2021 • 11:24 AM

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर कई कमाल किए। उन्होंने इस दौरान भारत को ना सिर्फ कई बड़ी ट्रॉफी दिलाई बल्कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी सी भी लंबे-लंबे चौके-छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित किया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 18, 2021 • 11:24 AM

धोनी ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी कप्तानी के अलावा एक हैरतअंगेज 'हेलीकॉप्टर' शॉट से भी लोगों की खूब सुर्खियां बटोंरी। इसी बीच धोनी के साथ भारतीय टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले आर अश्विन ने एक क्रिकेट फैन पर कमेंट किया है जिन्होंने धोनी के प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट को खेलने का प्रयास किया।

Trending

आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें अश्विन फैंस द्वारा खेले गए कई क्रिकेट के शॉट्स की रेटिंग कर रहे हैं।

इस वीडियो में एक फैन ने हेलीकॉप्टर शॉट खेला जिसको देखकर आर अश्विन ने कहा," ये बहुत ही हैरानी भरा होता है कि लोग हमेशा हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का प्रयास करते हैं। मैंने खुद बहुत टेनिस बॉल क्रिकेट खेला है। मुझे नहीं पता कि इस इंसान के अंदर ये चीज अपने आप आया है या नहीं लेकिन जब से धोनी ने इसे खेला उसके बाद यह सुर्खियों में आ गई। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसे शॉट को रेट करने के लिए योग्य हूं या नहीं लेकिन इसे शानदार तरीके से खेलने के लिए और खेलने की काबिलियत दिखाने के  लिए।"

इससे पहले भी कई क्रिकेट फैंस ने कुछ अतरंगी शॉट खेलने की कोशिश की है। अभी कुछ समय पहले ही एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक छोटा सा बच्चा स्टंप से ही बल्लेबाजी कर रहा है। इसके अलावा लोगों ने एक कुत्ते को कैच पकड़ते हुए भी देखा और साथ में एक क्रिकेट टीम को बारिश में ही क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया है।

Advertisement

Advertisement