WTC Final- [Watch] It's outrageous to see people try the helicopter shot - Ravichandran Ashwin rates (Image Source: Google)
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर कई कमाल किए। उन्होंने इस दौरान भारत को ना सिर्फ कई बड़ी ट्रॉफी दिलाई बल्कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी सी भी लंबे-लंबे चौके-छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित किया।
धोनी ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी कप्तानी के अलावा एक हैरतअंगेज 'हेलीकॉप्टर' शॉट से भी लोगों की खूब सुर्खियां बटोंरी। इसी बीच धोनी के साथ भारतीय टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले आर अश्विन ने एक क्रिकेट फैन पर कमेंट किया है जिन्होंने धोनी के प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट को खेलने का प्रयास किया।
आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें अश्विन फैंस द्वारा खेले गए कई क्रिकेट के शॉट्स की रेटिंग कर रहे हैं।