WTC Point Table: इंडिया-पाकिस्तान टॉप पर, पाकिस्तान की जीत से पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल
श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हराने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर पाकिस्तान इस अच्छे खेल को जारी रखता है तो वो इस
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच को पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत लिया है। गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे पाकिस्तान ने पांचवें दिन पहले सेशन में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त तो हासिल कर ही ली है लेकिन पाकिस्तान की इस जीत ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है।
जी हां, इस समय WTC पॉइंट्स टेबल पर भारत और पाकिस्तान की टीमें टॉप पर हैं। भारतीय टीम ने अभी तक इस सर्कल में एक ही टेस्ट मैच खेला है और उसे जीतकर वो 12 अंकों और 100 के जीत प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि पाकिस्तान ने भी श्रीलंका को हराकर 12 पॉइंट्स और 100 जीत प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
Trending
पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टेस्ट हारने का खामियाजा भुगतना पड़ा है और वो तीन मैचों में 22 पॉइंट्स और 61.11 के जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम है। इंग्लैंड के तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद 10 अंक हैं और 27.78 का जीत प्रतिशत है। इस तरह से वो चौथे नंबर पर हैं लेकिन अगर वो चौथा एशेज टेस्ट जीत जाते हैं तो उनकी स्थिति और बेहतर हो सकती है। आपको ये भी बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को स्लो ओवर रेट के कारण 2-2 अंकों का नुकसान भी हुआ है जो आखिर में निर्णायक साबित हो सकता है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
इन चार टीमों के अलावा अभी और किसी भी टीम के खाते में कोई भी अंक नहीं है और कुछ टीमों ने तो अपने सर्कल की शुरुआत भी नहीं की है ऐसे में जब सभी टीमें कुछ सीरीज खेल लेंगी तब ह म देख पाएंगे कि कौन सी टीम फाइनल तक पहुंचने की मज़बूत दावेदार है लेकिन अभी पहले दो मैच जीतकर भारत और पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की है और दोनों देशों के फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि ये दोनों टीमें इस सर्कल में ऐसे ही शानदार खेल दिखाएं ताकि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचे और फैंस को टेस्ट क्रिकेट में भी भारत-पाकिस्तान का फाइनल देखने को मिले।