भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने विराट कोहली को लेकर कई सारे खुलासे किए जिनसे विराट के फैंस में आक्रोश बढ़ गया। अमित मिश्रा ने भारतीय टीम में विराट कोहली के साथ काफी समय तक क्रिकेट खेला। एक समय वो काफी अच्छे दोस्त भी हुआ करते थे, लेकिन उनके बीच अब पुराने जैसे रिश्ते नहीं रहे। अमित मिश्रा ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि विराट के पास शोहरत और ताकत आने के बाद से वो बदल गए हैं।
मिश्रा के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई और सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फैंस उनके पीछे पड़ गए। अब मिश्रा के इस बयान के बाद विराट कोहली के समर्थन में उनका एक साथी भी आ गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने विराट कोहली के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया।
दयाल की ये पोस्ट अमित मिश्रा द्वारा पॉडकास्ट के दौरान की गई टिप्पणियों के जवाब में आई है। इस पोस्ट में दयाल ने विराट के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "भैया विराट कोहली, आपके साथ खड़ा होना सम्मान की बात है।"