बीसीसीआई जूनियर क्रिकेट कमेटी ने मंगलवार को कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी है। भारत को अपनी कप्तानी में 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाने वाले यश धुल (Yash Dhull) टीम को लीड करेंगे जबकि अभिषेक शर्मा को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है। टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट का होगा।
गुजरात टाइटंस की तरफ से इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु के साई सुदर्शन को भी टीम में जगह दी गयी है। वहीं सुदर्शन की तमिलनाडु टीम के साथी प्रदोष रंजन पॉल को भी 15 सदस्य टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ी रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है।
पराग आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। वहीं जुरेल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना प्रभाव दिखाया था। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो मानव सुथार और युवराजसिंह डोडिया को भी चुना गया है। इन दोनों ही गेंदबाजों ने रणजी ट्रॉफी के लास्ट सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी।