India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) 1 रन के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (0) और फिर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल (1) को आउट किया। भारत के टेस्ट इतिहास मे चौथी बार ऐसा हुआ है जब घरेलू टेस्ट मैच में 1 रन के कुल स्कोर तक दोनों ओपनिंग बल्लेबाज आउट हो गए हैं।
सबसे पहले 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 0 पर और 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में दोनों भारतीय ओपनर्स 0 पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 1 रन पर दोनों ओपनर आउट हो गए थे।
Only the fourth time in history that India have lost their openers for 1 run in a Test innings at home.
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 16, 2025
Least runs by India openers in a Test innings:
1 v SA, 2025 - Kolkata*
1 v NZ, 2010 - Ahmedabad
0 v NZ, 1999 - Mohali
0 v AUS, 1964 - Chennai pic.twitter.com/tc4pxlNSvL