वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर का धमाकेदार आगाज़ किया है। डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ते ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए। हालांकि, इस दौरान उनका सेलिब्रेशन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाते ही उन्होंने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में दौड़कर सेलिब्रेट किया लेकिन इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की तरफ दौड़ लगाई और उन्हें गले लगा लिया। यशस्वी का ये जेस्चर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। उनके सेलिब्रेशन का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस युवा खिलाड़ी को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दे रहे हैं।
जायसवाल भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज है। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की। इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर के नाम था। उन्होंने पहले विकेट के लिए 159 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
— FanCode (@FanCode) July 13, 2023
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/59Uq9ik1If