Yashasvi Jaiswal Record: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के तीसरे दिन सोमवार, 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 97 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का ठोककर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और इसी के साथ कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किए।
केन विलियमसन के खास रिकॉर्ड की बराबरी: यशस्वी जायसवाल 23 साल की उम्र तक सर्वाधिक टेस्ट अर्धशतक बनाने के मामले में केन विलियमसन की बराबरी करते हुए पांचवें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने 52 टेस्ट इनिंग में 20 अर्धशतक ठोककर ये कारनामा किया और केन विलियमसन की बराबरी की। केन ने 23 साल की उम्र तक 62 टेस्ट इनिंग में 20 अर्धशतक ठोके थे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (80 इनिंग में 29 अर्धशतक), रामनरेश सारवान (81 इनिंग में 25 अर्धशतक), एलिस्टर कुक (66 इनिंग में 23 अर्धशतक), और जावेद मियांदाद (58 इनिंग में 22 अर्धशतक) शामिल हैं।
जैक क्रॉली और उस्मान ख्वाजा को पछाड़ा: WTC में बतौर सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 52 इनिंग में 20 अर्धशतक जड़कर इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में इंग्लिश क्रिकेटर जैक क्रॉली (89 इनिंग में 19 अर्धशतक) और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (73 इनिंग में 19 अर्धशतक) को पछाड़ा। जान लें कि WTC में बतौर सलामी बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के नाम दर्ज है जिन्होंने 64 इनिंग में 21 बार ये कारनामा किया।