VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क की उड़ाई धज्जियां, पहले ही ओवर में दे मारे 4 चौके
सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का एक अलग अंदाज देखने को मिला। जायसवाल ने पहले ही ओवर में स्टार्क को चार चौके मार दिए।
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के बीच पूरी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान मज़ेदार जंग देखने को मिली। पहले टेस्ट में जायसवाल ने स्टार्क की कुटाई करके बाज़ी मारी तो बाद के तीन टेस्ट मैचों में स्टार्क ने शानदार वापसी करते हुए कई बार जायसवाल को आउट किया लेकिन अब सीरीज की आखिरी पारी में एक बार फिर जायसवाल स्टार्क पर भारी नजर आए।
जायसवाल ने सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में पहली ही ओवर से अटैक शुरू कर दिया और स्टार्क को पहले ही ओवर में चार चौके दे मारे। उनकी आक्रामक बैटिंग देखकर ना सिर्फ स्टार्क हैरान थे बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस के भी होश उड़े हुए नजर आए। पहले ओवर की पहली गेंद डॉट हुई लेकिन इसके बाद जायसवाल ने लगातार तीन चौके लगाए।
Trending
इसके बाद फिर ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने स्टार्क को चौका मारकर ओवर से 16 रन लूट लिए। जायसवाल इस पारी में स्टार्क पर हावी नजर आ रहे हैं लेकिन इससे भी ज्यादा भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि वो इस दौरे की आखिरी पारी में एक बड़ी पारी खेलें और टीम इंडिया को दूसरी पारी में एक बड़े स्कोर तक पहुंचाएं।
Sometimes JaisWall, sometimes JaisBall!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
Another #YashasviJaiswal #MitchellStarc loading? #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/W4x0yZmyO9
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, दूसरे दिन की सुबह भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने इसके साथ ही 4 रन की बढ़त हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने 105 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 57 गेंदों में 33 रन और सैम कोनस्टास ने 38 गेंदों में 23 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट, जसप्रीत बुमराह औऱ नीतीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए।