India vs Australia Perth Test: भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में रिकॉर्ड साझेदारी से इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर 63 ओवर में पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के 77 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी ओपनिंग जोड़ी ने टेस्ट में पहले विकेट के लिए 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। बता दें कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार साल 1947 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी।
इससे पहले बतौर भारतीय ओपनिंग जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत के नाम था। दोनों ने साल 1986 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए मैच में पहले विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी की थी।