Yashasvi Jaiswal need 8 Sixes to Break Brendon McCullum Test Cricket World Record भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh 1st Test) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। जायसवाल अगर इस मैच मे आठ छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं, जो वह टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
फिलहाल यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम हैं, जिन्होंने 2014 में टेस्ट मैचों मे 33 छक्के जड़े थे। वहीं 22 साल के यशस्वी 2024 में अभी तक 26 छक्के जड़ चुके हैं। अभी जायसवाल इस लिस्ट में बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने साल 2022 में टेस्ट में 26 छ्क्के जड़े थे।
बता दें कि इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जायसवाल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। उन्होंने पांच टेस्ट की नौ पारियों मे कुल 712 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 26 छ्क्के निकले थे।