Advertisement

अलविदा यशपाल शर्मा: वो खिलाड़ी जिसने रखी थी 1983 में वर्ल्ड चैम्पियन बनने की बुनियाद

1983 वर्ल्ड कप के हीरो पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। यशपाल शर्मा की मौत हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई है।

Advertisement
Cricket Image for Yashpal Sharma The Player Who Had Laid The Foundation For Becoming The World Champ
Cricket Image for Yashpal Sharma The Player Who Had Laid The Foundation For Becoming The World Champ (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 13, 2021 • 11:54 AM

1983 वर्ल्ड कप के हीरो पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। यशपाल शर्मा की मौत हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई है। यशपाल शर्मा वो क्रिकेटर थे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दमपर 1983 में टीम इंडिया के वर्ल्ड चैम्पियन बनने की बुनियाद रखी थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 13, 2021 • 11:54 AM

1983 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत में टीम इंडिया का पहला ही मैच दो बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम के साथ था। वेस्टइंडीज जिसे हराना तकरीबन नामुमकिन था उसके खिलाफ यशपाल शर्मा ने दिल जीतने वाली पारी खेली थी। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम को विंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा था।

Trending

टीम इंडिया की हालत खस्ता थी और उसने 76 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे यशपाल शर्मा। 141 रनों के स्कोर तक आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन यशपाल शर्मा ने अपना धैर्य बनाए रखा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर यशपाल शर्मा ने 120 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 89 रनों की पारी खेली।

यशपाल शर्मा की इस पारी के बदौलत ही टीम इंडिया ने निर्धारित 60 ओवरों में 262 रनों का स्कोर बनाया था। यशपाल शर्मा की इस पारी की बदौलत भारत ने अपने पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 34 रनों से शिकस्त दी थी। इसी जीत ने भारत के वर्ल्ड चैम्पियन बनने की बुनियाद रखी थी।

शानदार रहा था यशपाल शर्मा का करियर: यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले थे। यशपाल शर्मा ने 33.45 की औसत से अपने टेस्ट करियर में 1606 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 140 का रहा था। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 42 मैचों में 28.48 के औसत से 883 रन बनाए थे।

Advertisement

Advertisement