1983 वर्ल्ड कप के हीरो पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। यशपाल शर्मा की मौत हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई है। यशपाल शर्मा वो क्रिकेटर थे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दमपर 1983 में टीम इंडिया के वर्ल्ड चैम्पियन बनने की बुनियाद रखी थी।
1983 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत में टीम इंडिया का पहला ही मैच दो बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम के साथ था। वेस्टइंडीज जिसे हराना तकरीबन नामुमकिन था उसके खिलाफ यशपाल शर्मा ने दिल जीतने वाली पारी खेली थी। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम को विंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा था।
टीम इंडिया की हालत खस्ता थी और उसने 76 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे यशपाल शर्मा। 141 रनों के स्कोर तक आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन यशपाल शर्मा ने अपना धैर्य बनाए रखा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर यशपाल शर्मा ने 120 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 89 रनों की पारी खेली।