Jasprit Bumrah (Jasprit Bumrah )
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने यूएई में चल रहे आईपीएल 2020 में अभी तक 14 मैचों में कुल 27 विकेट चटकाए है। यह गेंदबाज जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल में उतरेगा तो उनकी टीम को एक बार फिर जादुई प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बुमराह ने ना सिर्फ नई गेंद बल्कि पुरानी गेंद के साथ भी अपनी टीम के लिए बेजोड़ प्रदर्शन किया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा को किसी भी मैच में जब भी विकेट की तलाश हुई है तो उन्होंने बुमराह की ओर ही रुख किया है।
बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज और केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि सभी बल्लेबाजों को इस गेंदबाज को खेलना काफी कठिन रहा है और कई बार ऐसा हुआ है कि डिफेंस करते हुए बल्लेबाज इनकी गेंदों पर आउट हुए है।