Advertisement

यूनिस ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ते हुए श्रीलंका

Advertisement
Younis Khan
Younis Khan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 07:30 PM

नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.) । पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 07:30 PM

यूनिस ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दूसरी पारी के दौरान यह रिकार्ड बनाया। पहली पारी में 177 रन की बड़ी पारी खेलने वाले यूनिस दूसरी पारी में केवल 13 रन बना पाये लेकिन इससे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने कुल रनों की संख्या 1998 पर पहुंचा दी है जो तेंदुलकर की रनसंख्या से तीन अधिक है।

Trending

तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 60.45 की औसत से 1995 रन बनाये जिसमें नौ शतक शामिल हैं। यूनिस ने भी 25 मैच खेले जिनमें उन्होंने 52.57 की औसत से 1998 रन बनाये हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अब तक सात शतक लगाये हैं। श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में इंजमाम उल हक (1559 रन) तीसरे और राहुल द्रविड़ (1508) चौथे स्थान पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement