Advertisement
Advertisement
Advertisement

यूनिस खान और मिसबाह ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया,पाकिस्तान का विशाल स्कोर

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यूनिस खान(213) के दोहरे शतक

Advertisement
Pakistan vs Australia
Pakistan vs Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 07:34 PM

अबूधावी/नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यूनिस खान(213) के दोहरे शतक और मिसबाह उल हक की 101 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 570 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। दिन का खेल खत्म होने पर सरफराज(19) और यासिर साह(1) नाबाद पावेलियन लौटें ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 07:34 PM

आज पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 304 रनों के आगे खेलने मैच शुरु किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कल के अपने स्कोर में केवल 8 रन जोड़कर 109 पर खेल रहे अजहर अली 332 रनों के कुल स्कोर पर स्टार्क के शिकार बने। 98वें ओवर में स्टार्क की पहली गेंद पर वार्नर ने अजहर का कैच लपका। उनके बाद क्रिज पर आयें मिसबाह ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली । वहीं यूनिस(213) ने पाकिस्तान की ओर से दोहरा शतक जड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया । दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक सरफराज(19) और यासिर साह(1) नाबाद रहें। इसकी के साथ पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 570 रनों की चुनौती दी ।

Trending

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के रनों की गति को रोकने में नाकाम रहे । दूसरे दिन स्टार्क ने जहां अजहर को अपना शिकार बनाया, वहीं स्मिथ ने अपनी ही गेंद पर मिसबाह का मुश्किल कैच लिया और सिडल ने 155वें ओवर की पहली गेंद पर यूनिस खान को पवेलियन वापस भेजा ।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement