सिडनी, 5 जनवरी | आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पाकिस्तानी बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की पहली पारी में 271 रनों पर आठ विकेट चटका दिए हैं। लेकिन, आस्ट्रेलियाई गेंदबाज विपक्षी टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान (नाबाद 136) का विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए। विकेटों के गिरने के बीच यूनुस विकेट पर जमे हुए हैं। पूरे दिन उन्होंने ही आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के खिलाफ मोर्चा संभाले रखा।
OMG: विराट कोहली बने तीनों फॉरमैट के कप्तान, धोनी को मिला टीम में ये अहम रोल..
यूनुस के साथ यासिर शाह पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान, मेजबान टीम से अभी भी 276 रन पीछे है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 538 रनों पर घोषित कर दी थी। जवाब ने पाकिस्तान ने दूसरे दिन 126 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। छह रनों पर ही उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे और फिर अजहर अली (71) और यूनुस ने जिम्मा संभाला था।