नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.) । दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान को मिली जीत के नायक रहे अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा है कि अगर चयनकर्ता उन पर भरोसा दिखाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में खेलने को तैयार हैं। चयनकर्ताओं ने हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए टीम में जगह नहीं दी है।
दुबई टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले यूनिस ने एक समाचार चैनल से कहा कि मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को टीम का चयन करते हुए आयु, स्थिति या रंग को ध्यान में नहीं रखना चाहिए। बल्लेबाज की उम्र चाहे कुछ भी हो, अगर वह फार्म में है और मैच फिट है तो उसे एकदिवसीय मैचों में खेलने के लिए चुना जाना चाहिए।
यूनिस ने कहा कि ध्यान इस पर होना चाहिए कि फार्म में चल रहे खिलाडियों को खिलाया जाए। आयु कोई सीमा नहीं होनी चाहिए। अगर कोई खिलाड़ी विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा कर सकता है तो चयन के लिए उसके नाम पर विचार होना चाहिए। यह किसी मैच या प्रतियोगिता के लिए सही संयोजन के साथ उतरना है।