पाकिस्तान के यूनुस ने क्रिकेट के दिग्गजों को छोड़ा पीछे,सचीन और ब्रैडमैन से आगे निकले
कोलम्बो, 7 जुलाई (Cricketnmore) । पेलेकले में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त टेस्ट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने वह मुकाम हासिल किया जो टेस्ट इतिहास में महानतम बल्लेबाजों में शुमार डॉन ब्रैडमैन और मास्टर ब्लास्टर सचिन
कोलम्बो, 7 जुलाई (Cricketnmore)। पेलेकले में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त टेस्ट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने वह मुकाम हासिल किया जो टेस्ट इतिहास में महानतम बल्लेबाजों में शुमार डॉन ब्रैडमैन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी हासिल नहीं कर पाए।
टेस्ट मैचों की चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में यूनुस खान ने रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ यूनुस ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में अपना पांचवां शतक जमाया। इस सूची में भारत के सुनील गावस्कर,ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग, वेस्टइंडीज के राम नरेश सरवन और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 4-4 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं ।
Trending
इस सूची में इंग्लैंड के ज्योफ बॉयकॉट,ग्राहम गूच, हर्बटस्टक्लिफ, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन,वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज,श्रीलंका के महेला जयवर्धने और भारत के सचिन तेंदुलकर तीन- तीन शतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अपनी इस पारी के दौरान ही यूनुस खान ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसवां शतक पूरा किया,यानी वे डॉन ब्रैड मैन के शतकों के रिकॉर्ड से भी आगे निकल गए हैं।
इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में यूनुस ने हम वतन खिलाड़ियों के सर्वाधिक रन बनाने में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर जावेद मियांदाद हैं उन्होंने 8832 रन बनाए हैं तो वहीं इंजमाम उल – हक ने 8830 रन बनाएं थे। अब यूनुस खान के बल्ले से पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8814 रन बना चुके हैं।
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतते ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 101 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। साउथ अफ्रीका 130 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं तो ऑस्ट्रेलिया 109 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
एजेंसी के मदद से