अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान अब एक विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जी हां, युसूफ ने 30 जुलाई से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दूसरे सीजन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। ऐसे में अब फैंस की निगाहें इस बात पर हैं कि उन्हें कौन सी टीम खरीदती है।
युसूफ के अलावा कई और स्टार खिलाड़ी भी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन फैंस की निगाहें कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर पर ही होंगी। दिलचस्प बात ये है कि युसूफ के छोटे भाई इरफान पठान भी इस लीग में खेल चुके हैं। इरफान इस लीग के पहले सीज़न में कैंडी टस्कर्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
लीग के आयोजकों की मानें, तो दुनिया के 11 देशों के खिलाड़ियों ने लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इन 11 देशों के खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल, टेम्बा बावूमा और केशव महाराज का नाम भी शामिल है। वहीं इस सीजन में शाकिब अल हसन के अलावा बांग्लादेश के 6 और खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।