युवराज सिंह ने रचा इतिहास, बनाया हैरत भरा रिकॉर्ड
30 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कल के फाइनल मैच में जहां कोहली की टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के टीम के खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाकर आईपीएल 2016 का खिताब अपने
30 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कल के फाइनल मैच में जहां कोहली की टीम को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के टीम के खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाकर आईपीएल 2016 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस फाइनल मैच में जहां डेविड वार्नर ने कमाल का खेल दिखाकर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण ने बैंगलोर की बल्लेबाजी को अंतिम समय में बांधकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही हैदराबाद के युवराज सिंह ने एक हैरत भरा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हैदराबाज की इस जीत के साथ ही युवराज सिंह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 50 ओवर के वर्ल्ड कप, 20 ओवर वाले वर्ल्ड टी- 20, चैंपियंस ट्रॉफी, अंडर 19 वर्ल्ड कप और आईपीएल टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हों। युवराज के अलावा इस तरह का कारनामा अबतक कोई भी नहीं कर पाया है।
Trending
यहां तक की ना तो सचिन, कोहली और ना ही धोनी अपने क्रिकेट में ऐसे कारनामें को अंजाम दे पाए हैं। आपको बता दें कि पिछले 8 सालों के बाद यह पहला मौका है जह युवराज सिंह आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हों।
PHO- IPL Twitter