29 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह कल पिता बने हैं। जिससे हरभजन सिंह को हर तरफ से बधाईयां ही बधाईयां मिल रही है। अब क्रिकेट फैन्स को इसके अलावा एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। भारतयी टीम के हनुमान यानि युवराज सिंह अपनी गर्लफ्रेंड हेजल कीज के साथ बहुल जल्द शादी करने वाले हैं।
द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार युवराज सिंह इस साल दिसंबर माह में हेजस से शादी कर सकते हैं। मीडिया से आ रही खबर से यह भी पता चला है कि युवराज 12 दिसंबर को अपनी जन्मदिवस के ही दिन शादी के पवित्र बंधन में बंधना चाहते हैं। कोहली बनने वाले हैं टी- 20 और वनडे टीम के कप्तान, धोनी के फैन्स को झटका
आपको बता दें कि हेजल कीज और युवराज सिंह की सगाई साल 2015 के नवंबर माह में हो चुकी है और दोनों काफी समय से एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई