प्लेऑफ से पहले युवराज सिंह की शरण में पहुंचे शुभमन गिल, GT के कैंप में नजर आए युवी
आईपीएल 2025 के ज्यादातर हिस्से में अच्छा प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम आखिरी पड़ाव में अपनी लय खोती हुई नजर आ रही है। इसी बीच प्लेऑफ मैच से पहले गुजरात के साथ युवराज सिंह भी जुड़ चुके है।

प्लेऑफ से पहले युवराज सिंह की शरण में पहुंचे शुभमन गिल, GT के कैंप में नजर आए युवी (Image Source: Google)
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस की टीम अपनी लय खोती नजर आ रही है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को अपने आखिरी दो लीग मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उनका टॉप-2 में पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। अब ऐसा हो सकता है कि शायद गुजरात को मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़े।
गुजरात टाइटंस ने युवराज और शुभमन की साथ-साथ चलते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "क्या हाल चल रहा है?"
प्लेऑफ में जगह बना चुके टाइटंस या तो क्वालीफायर 1 में खेलेंगे या मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एलिमिनेटर में खेलेंगे। वो इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टूर्नामेंट के राउंड-रॉबिन चरण के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराने में सफल हो जाती है, तो वो तीसरे स्थान पर खिसक सकते हैं। ये ध्यान रखना दिलचस्प है कि सीजन से पहले, कुछ रिपोर्टों ने दावा किया था कि युवराज टाइटंस के नए मुख्य कोच के रूप में आशीष नेहरा की जगह लेने की दौड़ में थे। युवी नेहरा और शुभमन दोनों के साथ अच्छे संबंध साझा करते हैं। उन्होंने शुभमन को अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खासकर COVID-19 महामारी के दौरान उन्होंने शुभमन के साथ काफी समय बिताया। Also Read: LIVE Cricket Scoreअगर युवराज जीटी के कोचिंग स्टाफ में शामिल होते हैं, भले ही ये थोड़े समय के लिए हो, तो ये खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है क्योंकि 43 वर्षीय खिलाड़ी खिताब जीतना जानते हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और दो आईपीएल खिताब जीते हैं।Ki haal chaal, #TitansFAM? pic.twitter.com/yhnPEZTdJr
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 26, 2025
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi