आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस की टीम अपनी लय खोती नजर आ रही है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को अपने आखिरी दो लीग मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उनका टॉप-2 में पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। अब ऐसा हो सकता है कि शायद गुजरात को मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़े।
हालांकि, इसी बीच गुजरात के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के प्लेऑफ से पहले गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल के साथ चंडीगढ़ में देखा गया। इससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या युवी आईपीएल के अंतिम चरण के लिए गुजरात स्थित फ्रैंचाइज़ी में कोचिंग की भूमिका निभाने वाले हैं।
गुजरात टाइटंस ने युवराज और शुभमन की साथ-साथ चलते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "क्या हाल चल रहा है?"
Ki haal chaal, #TitansFAM? pic.twitter.com/yhnPEZTdJr
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 26, 2025