युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
युजवेंद्र चहल टी20 के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। वो टी20 के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये कारनामा दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट करते हुए ये कारनामा किया। चहल इससे पहले आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
पारी का 14वां ओवर करने आये लेग स्पिनर चहल ने 5वीं गेंद पंत को लेंथ पर और लेग स्टंप के बीच में डाली। पंत ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो अपना बैलेंस खो बैठे और गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी। वहीं डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने कैच लपक लिया। कप्तान पंत ने 13 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। इस मैच में चहल काफी महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 48 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया।
Trending
Yuzi gets his th T20 wicket - Most by an Indian #TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema #YuzvendraChahal pic.twitter.com/yExNoj3ddE
— JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024
Most Wickets in T20s (Indians)
— (@Shebas_10dulkar) May 7, 2024
350 - *
310 - Chawla
306 - Ashwin
297 - Bhuvi
285 - Mishra
278 - Bumrah
235 - Harbhajan
226 - Harshal
226 - Unadkat
224 - Jadeja
209 - Axar#DCvRR
इस मैच से पहले चहल ने 300 मैचों में 7.68 की इकॉनमी के साथ 349 विकेट लिए थे। टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में लेग स्पिनर पीयूष चावला 310 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 306 विकेट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। भुवनेश्वर कुमार 297 विकेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।
Also Read: Live Score
आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से अभिषेक पोरेल ने 65(36), जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 50(20) और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41(20) रन की शानदार पारियां खेली। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में गए।