First indian bowler chahal
युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। वो टी20 के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये कारनामा दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट करते हुए ये कारनामा किया। चहल इससे पहले आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
पारी का 14वां ओवर करने आये लेग स्पिनर चहल ने 5वीं गेंद पंत को लेंथ पर और लेग स्टंप के बीच में डाली। पंत ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो अपना बैलेंस खो बैठे और गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी। वहीं डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने कैच लपक लिया। कप्तान पंत ने 13 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। इस मैच में चहल काफी महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 48 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया।