यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण के टीम इंडिया में सिलेक्टर्स ने स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं दी है। यूएई में ही खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार स्पिनर चहल अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स के इस फैसले को गलत साबित करते हुए दिख रहे हैं।
दूसरे चरण में धमाल
चहल ने भारत में खेले गए पहले चरण के सात मैचों में 47.50 की औसत और 8.26 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 4 विकेट हासिल किए थे। लेकिन यूएई में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। दूसरे चरण में यूएई में अब तक यहां खेले गए आरसीबी के पांच मैचों में चहल ने 10.70 की औसत औऱ 5.94 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट चटकाए हैं।
Yuzvendra Chahal in #IPL2021
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 3, 2021
in India: 4 wkts in 7 matches (avg 47.50, econ 8.26)
in UAE: 10 wkts in 5 matches (avg 10.70, econ 5.94)#RCBvPBKS