युजवेंद्र चहल महारिकॉर्ड बनाने से 5 विकेट दूर, IPL इतिहास में कोई गेंदबाज नहीं सका ऐसा (Image Source: Twitter)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास बुधवार (10 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले आईपीएल ( के मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। चहल का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है, उन्होंने 4 मैच में 8 विकेट अपने खाते में ड़ाले हैं।
आईपीएल में 200 विकेट
चहल अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंद पहले गेंदबाज बन जाएंगे। चहल ने 149 मैच की 148 पारियों में 195 विकेट हासिल किए हैं, जिसमे उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।