Advertisement

उनके सामनें मेरी बोलती बंद हो जाती है, धोनी को लेकर युजवेंद्र चहल ने की दिल छूने वाली बात

युजवेंद्र चहल ने कहा है कि धोनी इकलौते ऐसे इंसान है जिनके सामने मेरी बोलती बंद हो जाती है।

Advertisement
उनके सामनें मेरी बोलती बंद हो जाती है, धोनी को लेकर युजवेंद्र चहल ने की दिल छूने वाली बात
उनके सामनें मेरी बोलती बंद हो जाती है, धोनी को लेकर युजवेंद्र चहल ने की दिल छूने वाली बात (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 17, 2023 • 10:57 PM

भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) क्रिकेट के मैदान पर और बाहर अपनी मजेदार हरकतों के लिए मशहूर है। हालांकि इस स्पिनर की बोलती पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के सामने बंद हो जाती है। इस चीज का खुलासा चहल ने एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने कहा है कि माही भाई के सामने वो काफी शांत रहा करते हैं और सिर्फ जरुरी बातें ही करना पसंद करते हैं। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 17, 2023 • 10:57 PM

लेग स्पिनर चहल ने कहा कि, "वह (एमएस धोनी) एकमात्र ऐसे इंसान हैं, उनके सामने आते ही मेरी बोलती बंद हो जाती है। चाहे मेरा मूड कैसा भी हो, मैं ज्यादा नहीं बोलता। मैं बस शांत बैठता हूं और तभी जवाब देता हूं जब माही भाई कुछ पूछते हैं। वरना मैं चुप ही रहता हूं। हम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 मैच खेल रहे थे। पहली बार, मैंने चार ओवर में 64 रन दिए गए। क्लासेन मुझे पीट रहे थे, इसलिए उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं राउंड द विकेट गेंदबाजी करूंगा। मैंने कहा ठीक है, लेकिन फिर (हेनरिक) क्लासेन ने मुझे छक्का मारा।"

Trending

उन्होंने आगे कहा कि, "मैं वापस जा रहा था तभी माही भाई मेरे पास आए और मुझसे कहा, आज तेरा दिन नहीं है, कोई बात नहीं, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि जो पांच गेंदें मेरे पास बची हैं, मुझे उन पर बाउंड्री नहीं लगाने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि इससे टीम को मदद मिलेगी। उस अनुभव से, मुझे एहसास हुआ कि भले ही आपका दिन न हो, फिर भी आप टीम को सपोर्ट कर सकते हैं।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

चहल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 75 मैच खेले है और 8.14 के इकॉनमी रेट की मदद से 91 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा चहल ने 72 वनडे मैचों में 5.27 के इकॉनमी रेट की मदद से 121 विकेट चटकाए है। वनडे में चहल का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट चटकाना रहा है। 

Advertisement

Advertisement