Zaheer Khan (IANS)
मुंबई, 4 फरवरी | भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को लगता है कि टीम के पास इस समय मजबूत बेंच स्ट्रैंथ है और इसलिए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा के चोटिल होने का टीम पर ज्यादा असर नहीं होगा। पांड्या पहले ही न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं और अब रोहित शर्मा का नाम इस फेहरिस्त में नया है।
जहीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "पिछली सीरीज का परिणाम क्या था? यह टीम को वहां एक साथ रखने की बात है। इस टीम की इस समय खासियत यही है। किसी भी टीम की ताकत उसकी बेंच स्ट्रैंथ से पहचानी जाती है। हम इस समय उस स्थिति में हैं जहां हमारे पास प्रतिभा और खिलाड़ियों का पूल बहुत बड़ा है।"
बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "रोल अलग-अलग लोगों में साझा किया जाता है। एक टीम के तौर पर हम इस समय बेहतरीन स्थिति में हैं।"