जहीर खान ने रचा इतिहास, भारत के तरफ से केवल 4 भारतीय ऐसा कर पाए थे ऐसा
2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान तेज गेंदबाज जहीर खान को एमसीसी का अजीवन सदस्यता से नवाजा गया है। भारत के तरफ से जहीर खान 5वें खिलाड़ी हैं जिन्हें एमसीजी की सदस्यता मिली है। अपनी किताब में डिविलियर्स
2 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान तेज गेंदबाज जहीर खान को एमसीसी का अजीवन सदस्यता से नवाजा गया है। भारत के तरफ से जहीर खान 5वें खिलाड़ी हैं जिन्हें एमसीजी की सदस्यता मिली है। अपनी किताब में डिविलियर्स ने खोले कई भयानक राज, डिविलियर्स के साथ हुई थी ऐसी बईमानी
खान से पहले सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग को एमसीजी की मान्यता पहले मिल चुकी हैं। Breaking News: युवराज सिंह ने रिटायरमेंट के समय का किया एलान
Trending
जहीर खान ने लगभग 15 साल कर इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। खान ने अपने टेस्ट करियर में कुल 92 मैच खेलकर 32.94 की औसत के साथ 311 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वनडे में जहीर खान ने 200 मैचों में 282 विकेट चटकाए थे। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
आपको बता दें कि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा 3 वनडे मैच भी जहीर खान ने इस मैदान पर खेले हैं। 104 साल पहले जब क्रिकेट में हुआ था यह अद्भूत चमत्कार
इस अवसर पर एमसीसी के प्रमुख जॉन स्टेफेनसन ने का कि जहीर एक शानदार गेंदबाज थे और भारत के लिए कई बार जहीर ने कमाल का खेल दिखाया है। जहीर खान एक महान गेंदबाज रहे हैं। इसलिए एमसीसी के लिए जहीर के लिए अपने दरवाजे सदा के लिए खोल दिए हैं।