Advertisement

लखनऊ के क्यूरेटर पर भड़के ज़हीर खान, बोले- 'ऐसा लगा जैसे ये क्यूरेटर भी पंजाब का ही है'

अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर जहीर खान ने पिच क्यूरेटर को फटकार लगाई है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि उन्हें लगा ही नहीं कि वो अपने घर पर खेल

Advertisement
लखनऊ के क्यूरेटर पर भड़के ज़हीर खान, बोले- 'ऐसा लगा जैसे ये क्यूरेटर भी पंजाब का ही है'
लखनऊ के क्यूरेटर पर भड़के ज़हीर खान, बोले- 'ऐसा लगा जैसे ये क्यूरेटर भी पंजाब का ही है' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 02, 2025 • 12:08 PM

इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 02, 2025 • 12:08 PM

इस मैच में हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर जहीर खान ने पिच क्यूरेटर को फटकार लगाई और कहा कि उनकी टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में 'होम एडवांटेज' का ज्यादा फायदा नहीं मिला। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरे लिए यहां जो थोड़ा निराशाजनक था, वो ये है कि ये एक घरेलू मैच है, क्योंकि आईपीएल में, हमने देखा है कि टीमें घर पर खेलने का कैसे फायदा उठाती हैं। उस दृष्टिकोण से, ऐसा लग रहा था कि क्यूरेटर वास्तव में इसे घरेलू मैच के रूप में नहीं मान रहा था। ऐसा लगा कि यहां पंजाब का क्यूरेटर था। ये कुछ ऐसा है जिसे हमें समझना होगा।"

Also Read

जहीर ने टूर्नामेंट में एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत के अच्छे प्रदर्शन की भी उम्मीद रखी और कहा कि आने वाले मैचों में पंत का बल्ला रन बरसाएगा। पंत का अब तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने अभी तक खेले गए सीजन में 0, 15 और 2 के स्कोर के साथ 5.66 की औसत से केवल 17 रन बनाए हैं। ऐसे में उनसे आगे आने वाले मैचों में काफी उम्मीदें होंगी।

जहीर ने आगे बोलते हुए कहा,"जैसा कि हमने कहा, देखिए, हमें हमेशा कोई न कोई रास्ता निकालना ही पड़ता है, आखिरकार वो हमारे कप्तान हैं। उनसे सभी को उम्मीदें हैं और जैसा कि उन्होंने कप्तान के तौर पर बेहतरीन काम किया है, वो निश्चित रूप से एक खिलाड़ी के तौर पर भी उसी तरह योगदान देंगे।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स से हार के बाद, सुपरजायंट्स -0.150 के नेट रन रेट के साथ तालिका में छठे स्थान पर खिसक गए हैं। उनका अगला मैच 4 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ है। ऐसे में ऋषभ पंत की टीम चाहेगी कि वो मैच जीतकर वापस से जीत की राह पर लौटें।

Advertisement

Advertisement