SA20: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने MI केपटाउन के खिलाफ 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए SA20 के इतिहास में शानदार जीत हासिल की। 100 रन के आंकड़े तक पहुंचने से पहले अपनी आधी टीम गंवाने के बावजूद सनराइजर्स की टीम मार्को जैनसन के बल्ले से निकली 27 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी की बदौलत रनचेज करने में सफल रही।
सैम कर्रन की गेंद पर मार्को जैनसन के बल्ले से निकली एक बाउंड्री सीधे डीप मिड-विकेट क्षेत्र में गई। दो फील्डरों ने गेंद को चौका जाने से रोकने के लिए भरसक प्रयास किया। इस दौरान फील्डर पत्रकार जैनब अब्बास से बुरी तरह टकरा जाते हैं। Zainab Abbas को अंदाजा नहीं होता कि फील्डर उन्हीं की दिशा में आ रहे हैं। फील्डर के धक्के से महिला पत्रकार जमीन पर गिर पड़ती हैं।
ज़ैनब घटना के समय कोचिंग स्टाफ के किसी सदस्य का साक्षात्कार कर रही होती हैं। सौभाग्य से उन्हें कोई चोट नहीं लगती और वह जल्दी से अपने पैरों पर खड़ी हो जाती हैं। जैनब अब्बास ने खुद इस बात की पुष्टि की कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ और वो ठीक हैं।
I’ve survived, but now I know how it feels! get that ice pack out .. https://t.co/k5ULfsOPdd
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) January 18, 2023