Advertisement

IPL 2020: एडम जाम्पा को आरसीबी ने टीम में क्यों किया शामिल, क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने खोला राज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केन रिचर्डसन के नाम वापस लेने के बाद एडम जाम्पा को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। रिचर्डसन ने बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल से नाम

Advertisement
Adam Zampa
Adam Zampa (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 01, 2020 • 02:30 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केन रिचर्डसन के नाम वापस लेने के बाद एडम जाम्पा को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। रिचर्डसन ने बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल से नाम वापस लिया है। टीम के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने केन की जगह जाम्पा को लाने का मकसद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कवर तैयार करना और टीम की स्पिन ताकत को बढ़ाना बताया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 01, 2020 • 02:30 PM

हेसन ने कहा, "इस आईपीएल में केन हमारे साथ नहीं होंगे इस बात से हम निराश हैं। वह इस समय अपने खेल के शीर्ष पर हैं। हालांकि जैसे ही हमें पता चला कि केन और निकी का बच्चा आईपीएल के दौरान हो सकता है तो यह उनका लिए अच्छा समय है, और हम पूरी तरह से उनका साथ देंगे।"

Trending

उन्होंने कहा, "यूएई की स्थिति को लेकर जब हम अपनी टीम को देखते हैं तो, हमें लगा कि हमें टीम में एक और अच्छा लेग स्पिनर एडम जाम्पा के रूप में शामिल करना चाहिए जो चहल का कवर हो और अगर स्थिति स्पिनरों की मददगार होती है तो हमें एक और विकल्प मुहैया कराए।"

केन और जाम्पा इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

कोविड-19 के कारण इस बार का आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है।

Advertisement

Advertisement